The Real Story of Horror, Most Real - Life Ghost Stories From Real People, Real Life Events, These Horror Stories Aren't For The Faint of Heart, Comedy Horror stories & Other Funny Story

Search Stories

Sunday, December 29, 2019

मुंबई की एक इमारत, जहा मौत करती है इन्सान का पीछा


मुंबई की एक इमारत, जहा मौत करती है इन्सान का पीछा :- A building in Mumbai, where death kills humans.



यहाँ एक सच्ची घाट है जो मुंबई एक इमारत में हुआ :- 





 मित्रो हमने अक्सर सुना है कि कभी कभी कोई घर या इमारत में कुछ ऐसे हादसे होते है जिसका पता नहीं लग पाता | कि उसको किसी प्रेत ने जकड़ रखा है या ये सब प्राकुतिक घटनाए है | हम अपने नए घर में प्रवेश से पहले इन्ही दुरात्माओ से बचने के लिए हवन यज्ञ करवाते है | आज हम आपको ऐसी ही एक इमारत के बारे में बतायेगे जहा मौत करती है इंसान का पीछा |





भारत की आर्थिक राजधानी के रूप में मशहूर मुंबई में ग्रांड पैराडी टॉवर Grand Paradi Tower Mumbai Haunted नाम की इमारत है इसका निर्माण 1976 में हुआ था | तब से लेकर आज तक यहा 20 से भी ज्यादा आत्महत्याओं के मामले सामने आये है | जिसने इस इमारत में रहने वाले वाशिंदों को दहशत में डाल रखा है | अधिकतर आत्महत्या के मामले इमारत की छत या खिड़की से कूदकर होने के सामने आये है | इन घटनाओ को ना केवल इन्टरनेट पर बल्कि देश के बड़े अखबारों में इस इमारत के बारे में बताया गया है | इन सारी घटनाओं की सच्चाई अभी तक कोई नहीं जान पाया इसलिए यहा होने वाली घटनाए लोगो के लिए एक रहस्य बना हुआ है |




 इन सब कारणों से इस इमारत को भारत की दस प्रेतबाधित स्थानों में से एक गिना जाता है | हमारे लिए ये सोचने की बात है कि अगर आत्महत्या का कोई कारण नहीं मिलता है तो क्या इस इमारत में कोई प्रेत का कब्ज़ा है जो यहा के निवासियों को मौत के घाट उतारता है | हमने अक्सर देखा या सुना होगा कि अगर किसी घर में प्रेत का वास हो वहा कोई इन्सान नहीं रह पाता | यहा की 8वी मंजिल पर अधिकतर इन घटनाओं का अंजाम होता है जो कि बड़ी अजीब तरीके से मौत के मामले सामने आये है| 2004 में एक बुजुर्ग दम्पति इस इमारत की खिड़की से कूद गए थे तब से यहा मौत का सिलसिला चालु हो गया |



उसके कुछ दिनों बाद उसके बच्चे और पोते भी उसी तरह इमारत से कूद गए | इसके बाद हर साल कोई ना कोई मामला सामने आता है | इसके लिए वहा के निवासियों ने यज्ञ हवन करवाया जिससे यहा मौत पर कुछ विराम तो लगा लेकिन आज भी उसकी 8वी मंजिल पर जाने से लोग कतराते है। 

No comments:

Post a Comment